Thursday, March 31, 2016



आज से 25
बरस पहले जब भोपाल के आसपास अपनी ड्यूटी के दौरान अनेक जगहें देखने को मिलीं तब तरक्की की ध्वनि सुनते हुए, हो रहे बदलावों को भी देखा। फिर बरेली में पत्रकारिता कार्यशाला के दौरान युवा पत्रकारों को उसी अनुभव के आधार पर फीचर लेखन के विषय भी सुझाए थे। आज 1994 का वो कागज हाथ लगा , ये हैं - मेरे उस वक्त के पसंदीदा विषय।

रायसेन के किले से दिखता है भोपाल, साँची के स्तूप: पत्थरों पर उत्कीर्ण इतिहास, भोजपुर शिव-मंदिर - भक्तों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, आशापुरी का अनोखा पुरातत्व संग्रहालय, बोरास घाट: मध्यप्रदेश का जलियांवाला बाग, भीम बैठका की शैलचित्र- पहाड़ियों का जादू, होली पर्व पर लगने वाला अनोखा बीरबम्बोल का मेला, सिलवानी अंचल की मड़ई: ग्रामीणों का उत्सव , बारला की कलात्मक पर्वत ऋंखलाएं , बेगमगंज के पास अद्वितीय नदियों का संगम , पारतलाई साक्षर कैसे बना , साढ़े बारह गांव में लोक रीतियां, सैलानियों को लुभाता-रातापानी अभ्यारण्य, रायसेन की अमूल्य वन संपदा , नीलकंठेश्वर (हरदौट) का मंदिर, माता परवलिया का आकर्षण मेला, चौकीगढ़ किले की दीवारों में छिपा अतीत , हिंगलाज माँ का मंदिर, प्रमुख आस्था केंद्र, रायसेन - दरगाह शरीफ- सांप्रदायिक सदभाव का प्रतीक स्थल, चिकलोद क्षेत्र में आते हैं हर बरस मेहमान पक्षी , सतधारा, सोनारी के बौद्ध स्तूप सांची से कम नहीं, पीपलखिरिया: रायसेन के निकट एक नए मंडीदीप की तैयारी , चिड़ियां टोल: वर्षाकाल में भीड़ जुटाता पर्यटक स्थल , पैनीगंवा:आज भी जहां मनुष्य आदिमयुग की तरह चट्टानों और टोल में रहता है , पतई घाट: पुण्य सलिला नर्मदा का महत्वपूर्ण घाट , केवलाझिर : जहां आजाद हिंद फौज के बुजुर्ग सैनिक रहते हैं, रायसेन में बसा छोटा-मोटा केरल ईंटखेड़ी, नरवर की काष्ठ कला, बाड़ी का नवेदय विद्यालय- शिक्षा में नया प्रयोग , नीलगढ़ में सामाजिक परिवर्तन, बैलगाड़ी दौड़ - ग्रामीण खेलों में लोक रुचि की प्रतीक, मंडीदीप: जहां सुई से लेकर टेलीफोन उपकरण बनते हैं , रायसेन जिले के पत्थर क्रेशर श्रमिकों की सामाजिक -आर्थिक दशा, सांचेत की सरौतियों की बात है निराली, बहावलपुरी समुदाय का सामाजिक अध्ययन , बारना की सिंचाई से जिंदगी हुई खुशहाल, सीतातलाई की पहाड़ी - एक संभावना से भरपूर पर्यटन स्थल, देवरी के पान लबों की शान, जामगढ़ की दुर्लभ पुरा संपदा , और मध्यप्रदेश का प्रथम पर्यटन जिला रायसेन।

No comments:

Post a Comment