Tuesday, October 13, 2015

माउंटनमैन  मांझी  की भावना
नवरात्रि  पर्व  पर अनेक प्रख्यात मंदिर जनता की श्रद्धा के केंद्र होते हैं। यहाँ इंतजाम भी जरुरी हो जाते हैं , खासकर जब पहले  कोई  हादसा हुआ हो , तब प्रशासन की पहली प्राथमिकता  यही होती है कि श्रद्धालुओं को तकलीफ न हो , ऐसी व्यवस्थाएं कर ली जाएँ। दतिया जिले के रतनगढ़  में बहुत कम समय में प्रशासन ने रास्ता चौड़ा और सुविधाजनक बनवाने में कामयाबी हासिल की है। यह कहना शायद अतिश्योक्ति हो  लेकिन सच भी है कि यह काम लगभग उसी तरह का है जिस तरह अकेले मांझी ने बिहार में आम जन  की सहूलियत के लिए बरसों  पहले अपनी मेहनत  से  सुगम मार्ग निर्मित कर लिया था।  भले प्रशासन की इतनी तारीफ करना किसी को उचित न लगे लेकिन   यह तो कह ही सकते हैं   कि आज सभी साधनों  का इस्तेमाल कर प्रशासन ने  माउंटनमैन  मांझी  की भावना से काम किया है। मैंने कल (12 october 2015 ) रतनगढ़ जाकर  माता के दर पर माथा टेका और साक्षी बना  शानदार इंतजामों का ।  0 अशोक मनवानी